फिर धर्म परिवर्तन का मामला गर्माया, दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया धर्म परिवर्तन

रिपोर्ट-विजय मुंडे

 मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चर्चाओं में आया धर्म  परिवर्तन कराने  का मामला मुज़फ्फरनगर में दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने एक साथ किया धर्म परिवर्तन कुछ लोगों से पादरी ने ली फ़ोटो आधार कार्ड बीजेपी  के एक विधायक बोले कि यह  बर्दास्त नहीं होगा यह मामला  धर्म परिवर्तन करने वाले लोगो से संपर्क किया जा रहा है और  जिस पादरी ने इस तरह की हरकत की है, उसके खिलाफ कराई जाएगी कानूनी कार्रवाई होगी।

धर्म परिर्वतन

दरसअल मामला मुज़फ्फरनगर के खतौली क्षेत्र का है जहां चर्च में आने वाले लोगों को  खतौली चर्च के पादरी  निर्मल जैकप ने बहला फुसला कर लोगों को धर्म परिवर्तन  कराने को मजबूर करने का मामला प्रकाश में आया है धर्म परिवर्तन कर रहे लोगो का कहना हैं कि  हमने इस धर्म से प्रभावित होकर यह धर्म अपनाया  है पहले हम बहुत ही परेसान थे और हमारी संतान जिंदा नही रहती थी लेकिन जब से हम ने यह धर्म अपनाया है हम एक दम स्वस्थ है और अब हमारी संतान भी जिंदा है भगवान ईशु की हम पर कृपा बनी है जनपद मुज़फ्फरनगर के मोहद्दीन पुर गांव के 13 वर्षीय बालक ये यह भी खुलासा किया है कि हम से पादरी निर्मल जो की खतौली के चर्च में है उन्होंने हम से हमारा आधार कार्ड मांग था।

हमारे द्वरा किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं कराया जा रहा है न ही किसी से कोई सपथ पत्र लिया जा रहा है  वहीं खतौली क्षेत्र  गांव जोहरा की  एक महिला  संगीता ने बताया  ने बताया कि मेरा पति मेट्रो रिक्शा चलाता है और हम काफी दिनों से परेशान चल रहे थे तो हम को हमारे एक जानकर ने बताया कि आप चर्च में चले जाओ वहां जाकर सब ठीक हो जाएगा। हम उस के कहने पर वहां गए और वहां पर पादरी निर्मल ने हमारा धर्म परिवर्तन कराया और हम भगवान ईसू के चरणों मे जाकर बिल्कुल ठीक हो गए और अब हमारी पैदा होने वाली संतान भी जिंदा रहती है ।

LIVE TV