विधायक आवास में हुई लाखों की चोरी, जनता की सुरक्षा पर खड़ा हुआ प्रश्न

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अब जनता ही नहीं विधायक भी सुरक्षित नहीं है। सोमवार को लखनऊ के बहुखंडी आवास में दिनदहाड़े एक बीजेपी के विधायक के घर चोरी की वारदात ने सनसनी मचा दी है। बेखौफ चोर सेंधमारी कर लाखों की नकदी और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए और पुलिस को भनक भी ना लगी।

chori

घटना हजरतगंज के सबसे सुरक्षित और वीवीआईपी इलाके बहुखंडी आवास की है जंहा ज्यादातर विधायक निवास करते है इसी भवन में ए ब्लॉक के 901 नंबर फ्लैट में लखीमपुर खीरी से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा निवास करते हैं आज जब विधायक क्षेत्र से मीटिंग खत्म कर अपने निवास पहुँचते तो हैरान रह गए। उनके घर के ताले टूटे हुए थे ।

अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और लॉकर से 1 लाख 26 हजार रूपये और दो कीमती घड़ियां गायब थी। विधायक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। तो वही विधायक का कहना है कि इससे पहले पिछली सरकार में भी इसी आवास में चोरी की घटना हो चुकी है।

तो वही इस विधायक निवास में चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए है। और पुलिस का बाहर 24 घण्टे डेरा भी रहता है उसके बाद भी चोरो ने इस वारदात को अंजाम दे सभी सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल कर रख दी। तो वहीँ मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की माने तो विधायक निवास में सुरक्षा के नाम सब शून्य है और खुद माननीय ही इसके लिए जिम्मेदार है।

यह भी पढ़े: किसानों पर बयान देकर बुरे फंसे कृषि मंत्री, दर्ज मामला हुआ

विधायक के घर हुई इस वारदात से एक बात तो साफ हो गई है कि अब सूबे की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है क्योंकि बेखौफ अपराधियों को शायद अब खाकी और खादी दोनों का ही खौफ नही रहा। तो वही मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़े होने के चलते पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने से ही कतराता रहा। बहरहाल पुलिस अब सभी सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ कर रही और cctv खंगाल रही है ताकि वो इस घटना का राजफाश कर सके।

 

LIVE TV