एटा: भर्ती प्रक्रिया को चकमा देकर युवक बना सिपाही, 3 वर्षो से था तैनात

एटा जनपद में एक बड़ा खुलासा हुआ हैं एक सिपाही अपना नाम और उम्र बदल कर बन गया था फर्जी तरीके से सिपाही और थाना पिलुआ में लगभग 3 वर्षो से तैनात था। एक व्यक्ति द्वारा की गई फर्जी नॉकरी करने की शिकायत पर जांच के बाद आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है । उसके खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है, आप को बता दें कि यह पूरा मामला थाना पिलुआ का है, जहाँ एक धीरेंद्र नाम का सिपाही धीरज 18 वर्ष की उम्र का बनकर सन 2018 की पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ था।

उम्र कम और नाम बदलकर यह धीरेंद्र कुमार नाम का यक्ति 18 वर्ष का धीरज बनकर पुलिस में भर्ती हो गया था और उसे जनपद एटा के थाना पिलुआ में 2019 में तैनाती मिल गई थी। वही बताया जाता है कि आरोपी सिपाही धीरेंद्र बना धीरज जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वही थाना टप्पल क्षेत्र के ही गाँव बैना निवासी भोले के परिवार से उसकी पुरानी रंजिस चली आ रही थी जैसे ही भोले को धीरेंद्र सिपाही का नाम बदलकर जनपद एटा में नॉकरी करने का मामला पता चलते ही उसने एटा एसएसपी, डीआईजी अलीगढ़ सहित पुलिस मुख्यालय धीरज सिपाही की फर्जी तरीके से नाम और उम्र बदलकर थाना पिलुआ में सिपाही के पद पर नॉकरी करने की शिकायत की गई तो एसएसपी के निर्देश पर सीओ सदर की जॉच में मामला सही पाया गया जिसमें थाना पिलुआ में तैनात सिपाही धीरज नही बल्कि धीरेंद्र कुमार निकला, जिसकी असल उम्र को छुपाकर कागजों में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। वही एसएसपी के निर्देश पर आरोपी सिपाही धीरज को सस्पेंड कर दिया और शिकायतकर्ता भोले की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वही आरोपी सिपाही थाना छोड़कर फरार हो गया है।

अलीगढ़ जनपद के थाना क्षेत्र के गांव धीरज की शिकायत की थी धीरज का नाम असली नाम धीरेंद्र है धीरेंद्र के स्थान पर अपना नाम दर्ज कर लिया है और हाईस्कूल की परीक्षा देकर नाम के साथी साक्षी उम्र भी कम करके दर्ज करा दी है। इस शिकायत के आधार पर वर्ष 2008 अट्ठारह की दो हजार अट्ठारह की वर्ष 2018 की पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हो गया जिसे । प्रशिक्षण के बाद एटा के थाना पुरवा में तैनाती दे दी गई वह इज्जत पर अधिकारियों ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया । इस पर भोले की तहरीर पर हुआ थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। और आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई जारी है।

LIVE TV