गुडलक समझा जाने वाला विंड चाइम भी लाता है बेडलक

हर कोई अपना घर सुंदर और खूबसूरत देखना चाहता है। इसके लिए वह बाजार में मिलने वाले तमामा साधनों का भी इस्तेमाल करते हैं। आज के लोगों को फेंगशुई की तरफ भी एक अलग ही रूझान है। वह फेंगशुई से जुड़े सामान को ही घर में लाते हैं और उन्हें सजाते हैं, लेकिन कभी-कभी उसकी लाई गई यह चीज आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। आज हम आपको फेंगशुई की विंड चाइम से जुड़ी खास बातों को ही बताने जा रहे हैं।

विंड चाइम

किस दिशा में टांगे

अगर विंड चाइम धातु का बना हुआ हो तो उसे पश्चिम और उत्तर की दिशा की ओर टांगे और अगर यह धातु का ना होकर लकड़ी का बना हुआ हो त उसे पूर्व और दक्षिण की दिशा में टांगे। बिना जानकारी के किसी भी दिशा मां टांगा गया विंड चाइम आपके लिए घातक हो सकता है।

विंड चाइम

तनाव

अगर आपको अपने बेडरूम में विंड चाइम  लगाना हो तो हमेशा ध्यान रखें कि यह 9 रॉड वाला ही हो। अगर इसमें रॉड कम होती हैं तो इससे पति-पत्नी के जीवन में गहरा असर पड़ता है। अगर आप इस रॉड का ध्यान रखेंगे तो आपके बीच प्यार और आपसी तालमेल बना रहता है।

यह भी पढ़ें- दस का नहीं यह है तीन का दम, इनसे बस कुछ ही पलों में दमकेगी स्किन

किचन और पूजा घर

गलती से भी कभी भी घर के किचन और पूजा घर में विंड चाइम नहीं लटकाना चाहिए। ऐसा करने से घर की महिलाओं का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है।

विंड चाइम

नकारात्मक ऊर्जा

घर के दरवाजे पर विंड चाइम लटकाने से घर की निगेटिव एनर्जी घर में रहती है और यह घर में और भी नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने देता है। ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा नहीं प्रवेश कर पाती है।

विंड चाइम को ऐसे लगाएं कि इसके लगाने के बाद इसके नीचे कोई ना बैठे और ना ही कोई इसके नीचे से गुजरे। ऐसा होने का मतलब है कि आपके घर में धन का कमी बनने वाली है।

विंड चाइम

विंड चाइम खरीदेते वक्त भी आपको काफी सारी बातों पर ध्यान रखने की जरूरत होती है। जगह के हिसाब से विंड चाइम लेना ही ठीक माना जाता है। बड़ी जगह बड़ा पर विंड चाइम और छोटी जगह पर छोटा विंड चाइम।

 

 

 

 

LIVE TV