टी-20 मैच पर मौसम विभाग ने बताया खतरा, प्रशंसकों में छाई मायूसी

रिपोर्ट- धन्नजय ढौडियाल

देहरादून। देहरादून में अफगानिस्तान और बांगला देश के बीच होने वाले दूसरे टी-20  मैच के आयोजन पर मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गयी है। जिसके बाद से मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ज्ञात हो कि  टी20 सीरीज के दूसरा मैच आज 5 जून  को होने हैं लेकिन मौसम विभाग के अर्ल्ट के बाद से इंतज़ार कर रहे खेल प्रेमी असमंजस की स्थिति में हैं की आज वे मैच का मज़ा ले पाएंगे की नहीं।

क्रिकेट मैच

आपको बता दे मौसम विभाग की आज 5 जून और 6 जून को देहरादून ,नैनीताल, उधमसिंह नगर जैसे मैदानी इलाको में आंधी तूफान और बारिश की चेतवानी जारी की हैं।

इससे पहले  रविवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था।

यह भी पढ़े: देहरादून में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच देखने आए सीएम, भारत नहीं इन टीमों के बीच हुआ मुकाबला

दून में अंतराष्ट्रीय स्तर का यह पहला मैच था। इस मैच में  ने राशिद खान के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांगलादेश को हरा कर तीन मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली था। आज अगर मैच होता है तो आफगानिस्तान जहां सीरीज पर कब्जा करने के  लिए खेलेगा तो वहीं बांगलादेश सीरीज में बने पहने के लिए मैदान में उतरेगा।

LIVE TV