बीजेपी नेताओं के रसूक के चलते दबा दी गयी पीड़िता की आवाज़, पुलिस अधिकारी बने मूकदर्शक
रिपोर्ट—अखिल श्रीवास्तव
उन्नाव। जिले में bjp विधायक पर रेप व हत्या का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा की रायबरेली जनपद में भी बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत आधा दर्जन लोगों पर गैंगरेप व हत्या का मामला दर्ज हुआ है। यही नही पीड़िता को मुकदमा दर्ज करवाने में रायबरेली से लेकर लखनऊ तक के आलाधिकारियों की चौखट में माथा रगड़ना पड़ा पर जब मुकदमा नही दर्ज हुआ तो मृतक पीड़िता की बहन ने अभी हाल ही में सीएम आवास के बाहर अपनी बेटियों के साथ आत्मदाह का प्रयास किया था। तब जाकर रायबरेली के शहर कोतवाली में आरोपी बीजेपी नेताओं समेत आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज हो सका।
रायबरेली जिला अस्पताल में एडमिट इस पीड़िता को गौर से देखिए इसका नाम अनिता सिंह है। इसकी यह हालत लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करने के प्रयाश के बाद हुई है। दरअसल पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पूर्व विधायक गजाधर सिंह, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष आर बी सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने पीड़िता की बहन वैशाली सिंह के साथ गैंग रेप किया था। यही नही उसके भाई की हत्या करवाई साथ ही कई वर्ष पूर्व मा की भी गैंग रेप के बाद जलाकर हत्या कर दी थी पर बीजेपी नेताओं की पहुच के आगे इन पर मुकदमा दर्ज नही हो सका। गुहार लगा लगाकर जब पीड़िता थक गई तो उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया।
कमजोर ट्रैफिक व्यवस्था बन रही दुर्घटनाओं का कारण, अधिकारी नहीं ले रहे सुध
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जब पीड़िता से बात की गई तो उसने रायबरेली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्हें आश्वसान दिया गया था कि आरोपियों की विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा पर अभी तक एक भी नामजद bjp नेता को पुलिस ने जेल नही भेजा है।
18वें स्थापना दिवस पर विकास के लिए तरसता उत्तराखण्ड
वहीं जिला अस्पताल में जिलाज कर रहे डाक्टर की माने तो एक 25 वर्षीय महिला को पुलिस द्वारा लाया गया था जिसके चेस्ट में बर्न था उसको भर्ती कर लिया गया है।
वहीं जब इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारियों से बात की गई तो मामले को बड़ा बताते हुए कोई भी आलाधिकारी कैमरे में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।