यूपी की शिक्षा व्यवस्था का सच यहीं है!
रिपोर्ट- शादाब खान
शाहजहांपुर। यूपी का एक ऐसा स्कूल जहां पर बच्चे आते तो हैं पढ़-लिख कर डॉक्टर और इन्जीनियर बनने के लिए लेकिन यहां उन बच्चों को बना दिया जाता है सफाई कर्मी और मजदूर।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल की ड्रेस पहने बच्चे स्कूल के अन्दर ही झाड़ू लगा रहे हैं और फावड़े से घास छील रहे हैं।
शाहजहांपुर में सरकारी स्कूल के टीचरों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां स्कूल में आए बच्चों से पढ़ाई के बजाय उनसे झाड़ू और झाड़ियों की साफ-सफाई कराई जाती है। यहीं नहीं नन्हे मुन्नें मासूम बच्चों के कोमल हाथों से फावड़े भी चलवाये जा रहे हैं।
सीनियर-जूनियर आये आमने-सामने, विश्वविद्यालय को बनाया कुरूक्षेत्र
प्राथमिक विद्यालय के सरकारी टीचरों की इन करतूतों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं इस शर्मनाक करतूत के मामले में कोई भी शिक्षा विभाग का अफसर बोलने को तैयार नहीं है।