महानायक ने की बॉलीवुड की नई पीढ़ी से अधिक हिंदी बोलने की विनती

मुंबई| मेगास्टार अमिताभ बच्चन को उम्मीद है कि बॉलीवुड अभिनेताओं की नई पीढ़ी अत्यधिक पश्चिमी होने के बजाए हिंदी का अधिक उपयोग करेगी। बच्चन को हिंदी पर उनकी पकड़ के लिए जाना जाता है।

Amitabh-Bachchan

जब उनसे पूछा गया कि हिंदी फिल्मों के अभिनेता हिंदी का प्रयोग कम कर रहे हैं और अत्यधिक पश्चिमी होते जा रहे हैं, जिसपर उन्होंने कहा, “हां, मैं इस बात से सहमत हूं।”

उन्होंने कहा, “असल में, इन दिनों जब मुझे रोमन हिंदी में कुछ भी लिखा मिलता है, तो मैं उसे उस व्यक्ति के पास वापस भेजता हूं और उसे देवनागरी लिपि में लिखने के लिए कहता हूं।”

अमिताभ ने कहा, “जब बात केबीसी शो की आती है, तो मैं किसी को भी किसी चीज के लिए मजबूर नहीं करता लेकिन शो की भाषा हिंदी है, इसलिए मैं हिंदी में बोलता हूं। अगर यह युवा पीढ़ी को हिंदी बोलने के लिए प्रोत्साहित करता है तो यह अच्छा है।”

ये भी पढ़ें:-किसिंग कंट्रोवर्सी में फसे सिंगर ने गया Three Smoking Barrels के लिए हिंदी, असमी गाना

अमिताभ बच्चन का रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 10वां सीजन 3 सितंबर से शुरू हो रहा है. शो को अमिताभ बच्चन होस्ट है. हर बार की तरह इस बार भी केबीसी में कुछ खास बदलाव किए गए हैं.

शो में भाषा हिंदी को भी प्रमोट किया जाएगा. अमिताभ बच्चन अपने एक बयान में स्पष्ट कर चुके हैं कि इस शो की भाषा हिंदी है.

साथ ही केबीसी करमवीर’ स्पेशल एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें समाज के सकारात्मक बदलाव लाने वाली हस्त‍ियों को आमंत्रित किया जाएगा.

केबीसी 10 के फॉर्मेट में पहली बार ऑडियो-विजुअल सवाल शामिल किए गए हैं, जो खेल से लेकर राजनीति तक से जुड़े होंगे.

LIVE TV