एक ऐसी महिला की कहानी जिसने अपनी कमजोरी को बना ली ताकत, जाने फिर क्या हुआ

जो इंसान अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना ले, उसे सफल होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। इस धरती पर लड़कियों के लिए मोटापा अभिशाप से कम नहीं है। लेकिन पेंसिलवानिया की बॉबी अपने मोटापे को वरदान मानती हैं। इनके हिप्स लगभग 8 फीट (परिधि) है।

एक ऐसी महिला की कहानी जिसने अपनी कमजोरी का बना लिया ताकत, जाने फिर क्या हुआ

इनके शरीर के अंगों के सामने बड़े बड़े सामान भी छोटे दिखाई देते हैं लेकिन बॉबी इससे परेशान नहीं हैं बल्कि वो इसे दुनिया के सबसे बड़े हिप्स बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं।

बॉबी मॉडलिंग करती हैं। वह एक वेबकैम गर्ल हैं जिनको इंटरनेट पर देखने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती हैं, लोग बॉबी की एक झलक पाने के लिए पैसे भी चुकाते हैं।

एक ऐसी महिला की कहानी जिसने अपनी कमजोरी का बना लिया ताकत, जाने फिर क्या हुआ

वह अपने इसी काम से महीने का करीब 2.5-3.0 लाख रुपये तक कमा लेती हैं। उनकी जिन्दादिली को देखकर आप सोच भी नहीं सकते कि वह किस प्रकार के मोटापे से ग्रसित हैं। दरअसल बॉबी का वजन थॉयराइड की वजह से इतना बढ़ा है। 43 साल की उम्र में वह 222 किलो की हो चुकी हैं।

हालांकि बॉबी हैवी डायटिंग पर रहती हैं लेकिन उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा है वह सिर्फ सलाद खाती हैं। बॉबी कहती हैं कि मैं पहले परेशान होती थी लेकिन आज मैं खुश हूं क्योंकि आज पूरी दुनिया मुझे जानती हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने 640 माल वाहक वाहनों को वापस बुलाया

बॉबी दावा कर चुकी हैं कि उनके हिप्स दुनिया के सबसे बड़े हिप्स हैं लेकिन बाद में जानकारी मिली कि अमेरिका की Mikel Ruffinelli के नाम दुनिया के सबसे बड़े कूल्हे का रिकॉर्ड है।

LIVE TV