बंद रेलवे फाटक को पार करने के चक्कर में जान गंवाकर मां बेटे को चुकानी पड़ी कीमत

रिपोर्ट-मनोज

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम और मां की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सरयू एक्सप्रेस रोड पर जेल रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर हुआ।

रेलवे क्रासिंग

 

अंतू कोतवाली इलाके के पीथीपुर का रहने वाला राजकुमार अपनी पत्नी पुष्पा, नौ साल की बेटी जानवी और 8 आठ माह की दुधमुंही बच्ची को बाइक पर बैठा कर अपनी ससुराल कंधई कोतवाली इलाके के मरुआंन गांव में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। प्रतापगढ़ जंक्शन के पश्चिमी केबिन के पास जेल रोड क्रासिंग है जिस पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। फैजाबाद से इलाहाबाद जाने वाली सरयू एक्सप्रेस ट्रेन का समय हो चुका था जिसके चलते रेल फाटक बंद था । बावजूद इसके साइकिल और बाइक सवार फाटक के नीचे से जल्दबाजी में ट्रैक पार कर रहे थें।

यह भी पढ़े: योगी के मंत्री ने उठाया फावड़ा और बना डाली सड़क, प्रदेश भर में कायम किया जलवा

इन्ही लोगो मे शामिल था राजकुमार जिसकी किस्मत अन्य लोगो जैसी नही थी। राजकुमार बाइक लेकर आगे बढ़ गया, पत्नी पुष्पा अपनी दुधमुंही बेटी को सीने से लगाए ट्रैक पार कर रही थी और साथ मे पैदल चल रही थी नौ साल की जाह्नवी ट्रेन की चपेट में आने से बेटी को बचाने के चक्कर मे मा और उसकी गोद मे रो रही दुधमुंही जिसने अभी दुनिया भी नही देखी थी चपेट में आ गई और ट्रेन के इंजन की धड़धड़ाहट में तीनों की चीखें दब गई और ट्रेन जाने के बाद मौके पर मांस के लोथड़े में तब्दील हो चुके थे तीनो। इस राजकुमार भी अपने कुनबे को बचाने तो दौड़ा हाथ आई सिर्फ नाकामी, अब उसके पास बचा तो सिर्फ पछतावा की बन्द क्रासिंग को अगर पार नही करता तो आज उसका पूरा परिवार साथ होता।

 

 

 

LIVE TV