आप की प्रचार यात्रा ‘झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ’ का दूसरा चरण 9 नवंबर से

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) 9 नवंबर से ‘झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ’ यात्रा का दूसरा चरण 9 नवंबर से शुरू करेगी। यात्रा की शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यात्रा का समापन 16 नवंबर की शाम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभा से होगा। इस सभा के प्रसारण के लिए 60 विधानसभा क्षेत्रों में 600 स्थानों पर प्रोजेक्टर से लाइव प्रसारण किया जाएगा।
आप की प्रचार यात्रा 'झाड़ू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ' का दूसरा चरण 9 नवंबर से
के मुख्य प्रवक्ता उचित शर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया 9 नवंबर को पहले चरण की दो सीटों अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय 11 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। राय 11 नवंबर को रायपुर की चारों विधानसभा का ज्वाइंट बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे और फिर कुरुद, बिल्हा, जांजगीर चांपा, जैजैपुर, चंद्रपुर और रायपुर में जनसभाएं करेंगे।

वहीं 13 नवंबर को पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता बलोदा बाजार विधासभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे मरवाही, कोटा, बैकुंठपुर और भरतपुर सोनहट विधासभा में भी सभाएं करेंगे। पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार व आदिवासी नेता कोमल हुपेंडी भी अपनी सभाओं की शुरुआत खल्लारी विधानसभा से करेंगे। इसके साथ ही पत्थलगांव, धर्मजयगढ़ और कोटा में उनकी जनसभा होगी।

संतों ने की राम मंदिर के लिए अध्यादेश या काननू लाने की मांग

‘झाडू चलाओ भ्रष्टाचार भगाओ’ यात्रा का प्रथम चरण 2 अक्टूबर से 10 तक चला था, जिसमें मुख्य रूप से मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और दिल्ली की विधायक अलका लांबा ने 45 विधानसभाओं में जनसभाएं एवं रोड शो किए।

MP में कांग्रेस को हो सकता है भारी नुकसान, पार्टी के भीतर हराने-जिताने का खेल जारी!

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के 15 साल का कुशासन और कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका को देख चुकी है, इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि इस बार ईमानदार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है, ताकि छत्तीसगढ़ में खुशहाली आ सके।

LIVE TV