टीचर और स्टूडेंट के बीच का रिश्ता ऐसे बनता है मजबूत

टीचर्स डे मतलब कि शिक्षकों के लिए सम्मान का दिन। बचपन से लेकर आजतक आपके शिक्षकों से साथ तरह-तरह के अनुभव किए होंगे। कुछ टीचर्स ऐसे होंगे जो आपको बहुत डांटते भी होंगे आपके साथ हमेशा सख्त रहते होंगे। लेकिन यकीन मानिए वह हमेशा आपका भला ही चाहते हैं। कुछ टीचर्स के प्यार और दुलार के कारण आप आज भी उन्हें याद करते होंगे। टीचर्स डे हर साल शिक्षकों को सम्मान देने के लिए 5 सितबर को मनाया जाता है। आज हम आपको ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपका और आपके टीचर्स के बीच का रिश्ता बेहद की खास बनेगा।

टीचर

जिम्मेदार बनाते हैं अच्छे टीचर

एक टीचर आपको हर वो चीज सिखाने और समझाने की कोशिश करता है। जो आपकी जिंदगी के लिए आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। टीचर आपको होमवर्क देकर आपको आपकी जिम्मेदारियों का अहसास कराता है। आप धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियां समझने लगते हैं। समय के साथ-साथ आपकी जिम्मेदारियां भी बदलने लगती हैं।

एक अच्छे स्टूडेंट की भी यही पहचान है कि वो अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उन्हें पूरा करे।  अपने फैसलों के सही-गलत का जवाबदेह होना भी एक जिम्मेदार व्यक्तित्व की पहचान है।

यह भी पढ़ें: नर्गिस फाखरी बनीं फैशन ब्रांड कैडिनी की ब्रांड एम्बेसेडर

टीचर

आपको विचार सिखाते हैं अच्छे टीचर्स

आप अपने घर परिवार भाई बहन से काफी कुछ सीखते हैं। यहां तक की आप अपने दोस्तों से भी काफी कुछ सीखते हैं।आप अपने दुनिया के बारे में जानकारी लें साथ ही आपका वैज्ञानिक दृष्टिकोण बनें इस लिए ही आपके माता-पिता आपको स्कूल में भेजतें हैं। आपको चाहिए कि आप अपने टीचर्स से स्कूल की पढ़ाई के अलावा उनके अनुभवों के बारे में बात करें। इससे आपको काफी कुछ सीखने और समझने में मदद मिलेंगी। आप एक अच्छे व्यवहारकुशल इंसान के रुप में निखर कर सामने आएंगे।

टीचर

आपकी क्षमताओं को पहचानते हैं अच्छे टीचर्स

एक टीचर में यह गुण होता है कि वह आपकी क्षमकाओं को बखूबी समझता है फिर आपको आगे बढ़ने का रास्ता भी बताता है। टीचर क्लास में आपकी एक्टिविटी पर नजर रखता है। आपके भाव और व्यवहार को समझता है। आरको बताता है कि आपको अपने कैरियल में कहा जाना है। आपको जरूरत है कि आप अपने टीचर से उनके अनुभवों के बारे में बात करें इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। हर विषय पर उनकी राय भी अवश्य लें।

टीचर

 

LIVE TV