नर्गिस फाखरी बनीं फैशन ब्रांड कैडिनी की ब्रांड एम्बेसेडर

मुंबई| फिल्म अभिनेत्री नर्गिस फाखरी इटली के प्रमुख फैशन ब्रांड कैडिनी की ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं। कैडिनी कलेक्शन में इटालियन शैली दिखती है और कम्पनी ने कहा है कि इतालवी लुक लिए हुए फाखरी इस ब्रांड के विज्ञापनों के साथ पूरा न्याय कर सकेंगी।

Nargis_Fakhri_&_Konrad_Pondo_Cadini

 

कैडिनी दुनिया भर के 40 देशों में विस्तार ले चुका है। इस कम्पनी के हस्तनिर्मित सूट, जैकेट, कोट, शर्ट और पतलून काफी लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:-टीचर्स डे पर शिक्षकों को समर्पित फिल्म ‘सुपर 30’ का नया पोस्टर

फाखरी ने कहा, “कैडिनी ने हमेशा मुझे अपने कपड़े, डिजाइन और पुरुषों के कलेक्शन के साथ आकर्षित किया है। मुझे लगता है कि पुरुष इन दिनों फैशन को गंभीरता से ले रहे हैं। कैडिनी ग्रेट कट, महान शैली और उत्तम कपड़े के साथ उपस्थिति की शक्ति को प्रतिबिंबित करती है जो कैडिनी मैन को भीड़ में भी अलग दिखाती है। मैं कैडिनी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है।”

Nargis-Fakhri

भारत में कैडिनी के प्रमुख रमेश पोद्दार ने कहा, “नर्गिस फाखरी को कैडिनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करने का निर्णय काफी सोच-समझकर लिया गया है। नर्गिस फाखरी आज की आधुनिक महिला का प्रतिनिधित्व करती हैं। हम उनके साथ यह साझेदारी करके खुश हैं।”

LIVE TV