“मथुरा पर फ़ोकस भाजपा की रणनीति का हिस्सा है”: अयोध्या के पुजारी

आज (6 दिसंबर) बाबरी विध्‍वंस की बरसी है। हर साल आज का दिन कई मायनें में अति-संवेदशील होता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दक्षिणपंथी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने मथुरा के शाही ईदगाह में आज (6 दिसंबर) भगवान कृ‍ष्‍ण की मूर्ति स्‍थापित करने की धमकी दी थी। यह मस्जिद कृष्‍ण जन्‍मभूमि स्‍थल के बगल में है। हिंदु संगठनों का मानना है की यह भगवान कृ‍ष्‍ण की जन्‍मभूमि का हिस्‍सा है। इससे संबंघित याचिकाएं स्‍थानीय कोर्ट्स में लंबित हैं। 

इस धमकी को मद्देनज़र रखते हुए, आज (6 दिसंबर) मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। इस संबंध में उत्‍तर प्रदेश के एक शीर्ष पुजारी ने बताया है कि, “बाबरी विध्‍वंस की बरसी (6 दिसंबर) पर भगवान कृष्‍ण के जन्‍मस्‍थान मथुरा पर फ़ोकस जो फ़ोकस है वह राज्‍य में अगले कुछ माह में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति का हिस्‍सा है।” ग़ौरतलब है की अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, जिसे ले कर कांग्रेस, सपा, बसपा, भाजपा और आप समेत तमाम पार्टियाँ अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुड़ गई हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है।

यह भी पढ़ें – ‘जब BJP वाले वोट माँगने आए, तो ये याद रखना…’: लाठीचार्ज पर बोले Rahul Gandhi

LIVE TV