‘जब BJP वाले वोट माँगने आए, तो ये याद रखना…’: लाठीचार्ज पर बोले Rahul Gandhi

राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के मामले में अनियमितता का आरोप लगा कर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध में विरोध जताने के लिए लखनऊ पहुँक कर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकाल रहे इन लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अब, इस मामले को ले कर यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है की, “रोजगार माँगने वालों को लाठियों से पीटा जा रहा है। जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना।”

समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना का विरोध जताते हुए घटना का विडियो ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कुछ लोगों को लाठियों से पीट रही है और कुछ लोग भागते हुए नज़र आ रहे हैं और पुलिसकर्मी उन्हें खदेड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। विरोध कर रहे लोग मुख्यमंत्री योगी के आवास की तरफ़ कैंडल मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – सपा ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोलियां- CM योगी का बड़ा बयान

LIVE TV