देश का सबसे गरीब किसान, महज 4 रूपये में चलाता है घरबार!

आदर्श त्रिपाठी

हरदोई। सरकार भले ही मनरेगा जैसी स्कीम चलाकार किसानों की उच्चतम मजदूरी की बात करे। लेकिन यूपी के हरदोई जिले में एक किसान ऐसा भी है। जो देश का सबसे गरीब किसान है।

गरीब किसान

दरअसल, यह हम नहीं कह रहे है। हरदोई की संडीला तहसील ले लापरवाह अफसरों ने एक किसान का महज चार रुपए प्रतिमाह का आय प्रमाणपत्र जारी किया है। देश के सबसे गरीब किसान का आय प्रमाणपत्र सामने आने के बाद प्रसाशन ने अपनी गलती छिपाने के लिए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।

महज चार रुपए वाला मासिक आय संडीला तहसील के अतरौली थाने के ग्राम अल्लीपुर मजरा सोनिकपुर के रहने वाले  चन्द्रिका पुत्र स्व. बिहारी का है।

दरअसल, चन्द्रिका  ने 13 जून को आय प्रमाण का जन सेवा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन करवाया था। उसी आवेदन को संडीला के तहसीलदार पंकज कुमार सक्सेना के पोर्टल पर पहुंचने के बाद तहसीलदार ने लेखपाल को आय सम्बन्धित जाँच के लिए भेज दिया था।

उसके बाद जब 12 दिन में गांव के लेखपाल सुशील कुमार मौर्या ने रिपोर्ट पायी तो, आवेदक चन्द्रिका की आय प्रति माह 4 रूपये व कुल वार्षिक आय 48 रूपये की रिपोर्ट तहसीलदार के पोर्टल पर भेज दी।

यह भी पढ़ें:- बुक्कल नवाब ने नवाबी अंदाज़ में दोहराई अपनी बात, बोले- आज भी हूं उसपर कायम

इसके बाद तहसीलदार संडीला पंकज कुमार सक्सेना ने इतनी काम आय का प्रमाणपत्र जारी भी कर दिया। 48 रूपये वार्षिक का यह आय प्रमाणपत्र जब लोगों को नजर में आया, तो लोग हैरत में पड़ गए।

यह भी पढ़ें:- बलात्कारी बाबा को बचाने में लगा पुलिस प्रशासन! पीड़िता ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

फिलहाल, जब इतनी कम आय का प्रमाणपत्र सुर्खिया बना तो, प्रशासन भी हरकत में आया और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं कि यह प्रमाणपत्र लिपकीय त्रुटि से जारी हुआ है या इसको जारी करने के पीछे कोई और मंशा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV