
राजेंद्र सोनी
लखनऊ। अयोध्या पहुंचे भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि वह अपने पिछले बयान पर कायम है जो 4 साल पहले कहा था। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देंगे और यही नहीं रामलला को सोने का मुकुट भी चढ़ाएंगे।
राम मंदिर निर्माण की तरफदारी करते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना जरूरी है। क्योंकि यह हिंदुओं के आस्था का सवाल है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए। 2019 के चुनाव पर चर्चा करते हुए नवाब ने कहा कि शिया समुदाय का 90% वोट भाजपा को जाएगा और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़ें:- बलात्कारी बाबा को बचाने में लगा पुलिस प्रशासन! पीड़िता ने सरकार को दिया अल्टीमेटम
उन्होंने कहा कि 10% शिया समुदाय का वोट नहीं मिलेगा। क्योंकि हर वर्ग में कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दूसरे राजनीतिक पार्टियों को वोट करते हैं। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि शिया समुदाय का 90% वोट भाजपा को जाएगा।
यह भी पढ़ें:- संगम नगरी में दिखी तोगड़िया की ताकत, मोदी-योगी पर किया ज़ोरदार प्रहार
बुक्कल नवाब ने अयोध्या पहुंचकर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत गोपालदास से मुलाकात कर उनके जन्मदिवस की बधाई दी। और उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।
देखें वीडियो:-