बलात्कारी बाबा को बचाने में लगा पुलिस प्रशासन! पीड़िता ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

अमृत लाल

बस्ती। बलात्कारी बाबा की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित साध्वियों  और समाजसेवियों और राजनीतिक दलों का धरना जिला अधिकारी कार्यालय बस्ती के सामने तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रदेश सरकार व बस्ती पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

बलात्कारी बाबा

वहीँ धरना दे रहे साध्वी पीड़िताओं से पुलिस प्रशासन से वार्ता विफल रही। पीड़ितों ने स्पष्ट कहा कि जब तक बाबा की गिरफ्तारी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। मुझे बाबा दे दो मैं धरना खत्म कर दूंगी।

वहीं बस्ती पुलिस ने इस मामले में बस्ती कोतवाल बस्ती सादर विजेंदर सिंह के खिलाफ अभी तक बाबा की गिरफ्तारी ना होने के कारण बस्ती पुलिस अधीक्षक दिलीप ने अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती को  जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ढाई हजार का इनाम बढ़ाकर बाबा को पकड़ने वाले को 5000 का इनाम कर दिया गया है।

जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती के सामने भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के तत्वाधान में के नेतृत्व में बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद की गिरफ्तारी के लिए जिला अधिकारी कार्यालय बस्ती के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान प्रदान किया।

जीतेन्द्र चौधरी ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद की गिरफ्तारी तत्काल सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। साथ ही ऐसे भ्रष्ट बाबा को बचाने में लगी बस्ती की पुलिस के विरुद्ध तत्काल जांच किसी अन्य जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए जाने एवं उनके दोषी पाए जाने पर उन्हें तत्काल दंडित किए जाने की मांग की गई।

इसी के साथ जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को यह अल्टीमेटम दिया है कि यदि बलात्कारी बाबा दिनांक 30 जून तक गिरफ्तार नहीं किया गया, तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बस्ती की सड़कों पर उतरेंगे और आमरण अनशन पर बैठेंगे।

प्रशासन की ओर से बस्ती सदर के एसडीएम एवं सीओ सदर आलोक सिंह जी धरना स्थल पर आए और यह आश्वासन दिया कि बलात्कारी बाबा की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाएगी। लेकिन वार्ता  विफल  हो गई।

बता दें बस्ती पुलिस ने बाबा सच्चिदानंद सहित 8 लोगों पर गैंगरेप सहित मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद तुरंत योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि अपराधियों को और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर के बगल का जिला बस्ती में जहां 7 माह बीत जाने के बावजूद भी बलात्कार के आरोपी बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद को बस्ती पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई, जिससे बस्ती पुलिस पर सवालिया निशान खडा हो गया है।

वहीँ पीड़िताओं और सामाजिक संगठन के लोगों ने स्पष्ट आरोप लगाया बस्ती पुलिस पर की पुलिस बाबा के दबाव और पैसे के बल पर बाबा को गिरफ्तारी नहीं कर रही है।

बता दें बस्ती जिले में बीते 19 दिसंबर 2017 को तीन साध्वियों ने जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र संतकुटी आश्रम की रहने वाली साध्वियों ने गैंगरेप बंधक बनाकर मारपीट और निर्वस्त्र कर ठंडा पानी डालने का मुकदमा कोतवाली बस्ती  में लिखाया था। जिस बाबा को साध्वी ने अपना भगवान माना वही बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद उन साध्वियों के साथ रेप तो करता था।

अन्य बाबाओ  से भी गैंगरेप करवाता था। जो साध्वी बाबा की बात नहीं मानती और विरोध करती तो उस को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर मारा पीटा जाता था।

संत सच्चिदानंद का कई राज्यों में जैसे- दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, मुंबई और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मठ है। बस्ती जिले के संत कुटिल आश्रम चार लड़कियों जान बचाकर  भागी, जिसमें से 3 लड़की छत्तीसगढ़ की हैं। एक लड़की बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र की है।

इस बाबा के आश्रम में लगभग 25000 साध्वियों होने की बात बताई जा रही है। वहीँ पीड़िताओं ने सीधा आरोप लगाया कि हर साध्वियों के साथ बाबा आशीर्वाद देने के नाम पर शोषण करता था।

बस्ती जिले की कोतवाली पुलिस क्राइम ब्रांच पुलिस को बाबा सच्चिदानंद को पकड़ने के लिए तत्कालीन SP  ने टीम लगाया। लेकिन बाबा का बस्ती पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। 7  महीने बीत जाने के बाद बस्ती पुलिस की किरकिरी तो हो रही थी। उसके बाद साध्वियों ने जिले के कोतवाली से लेकर SP, DM और डीआईजी से मिलकर अपनी बात तो कही और न्याय की भीख मांगी।

लेकिन न्याय मिलने का कोई आशा उन लोगों को नहीं दिखा। मजबूर होकर साध्वियों ने 25 अप्रैल को जिलाधिकारी बस्ती सुशील कुमार से मिलकर निवेदन किया कि अगर 29 अप्रैल तक रेप आरोपी बाबा सच्चिदानंद सहित अन्य आरोपियों को बस्ती पुलिस गिरफ्तार नहीं की, तो 30 अप्रैल से हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने बैठेंगे।

साध्वियों द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को देने के बाद भी मजबूरन रेप पीड़िता साध्वियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठी। इसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे और जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे।

सीओ और कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी रेप पीड़िताओं को आश्वासन दिया कि हम 10 दिन के अंदर बाबा की गिरफ्तारी कर लेंगे। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी बस्ती पुलिस बाबा की सुराग तो लगा नहीं पाई और समय सीमा खत्म भी हो गया। आनन फानन में पुलिस बाबा के संत कुटी आश्रम को न्यायालय से आदेश लेकर कुर्क कर दिया।

बाबा के चल सम्पत्ति को कुर्क क्र पुलिस थोड़ा राहत की सांस तो लिया लेकिनबाबा की गिरफ्तारी न होने से नाराज साध्वियों ने 7 मई को मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार पहुंच गयी। वहां मुख्यमंत्री जनता दरबार में मिले तो नहीं लेकिन जनता दरबार की सुनवाई कर रहे प्रभारी मंत्री ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को निर्देश दिया की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। लेकिन प्रभारी मंत्री के निर्देश के बावजूद भी बाबा को बस्ती पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें:- संगम नगरी में दिखी तोगड़िया की ताकत, मोदी-योगी पर किया ज़ोरदार प्रहार

बलात्कार के आरोप में घिरे बाबा 12 मई को  हाईकोर्ट पहुंच कर रिट दायर किया। लेकिन  हाईकोर्ट इलाहाबाद की  डबल बेंच ने उसकी रिट  खारिज कर दी और सख्त निर्देश दिया की बस्ती कोर्ट ही  इस मामले में कार्यवाही करेगा।   वही बस्ती पुलिस यह जानते हुए कि बाबा इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा लेकिन तब भी बाबा को बस्ती पुलिस पकड़ नहीं पाई सब तरफ से बस्ती पुलिस की किरकिरी होने के बाद  बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद को बस्ती पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार में फरार घोसित कर रु 2 हजार 500  सौ  प्रति आरोपियों पर इनाम घोषित कर बस्ती पुलिस अपने  कार्य की इतिश्री कर ली है

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, कैबिनेट मीटिंग में 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर

फिलहाल, पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा कि बाबा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास बहुत तेजी से चल रहा है। कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। आज बाबा और अन्य सभी आरोपियों के ऊपर ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित किया है।

अगर बाबा जल्द गिरफ्तारी नहीं देता है, तो जो अन्य राज्यों में बाबा की चल- अचल संपत्तियां हैं। उन्हें भी कुर्क कर दिया जायेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV