रेलवे के पास रास्ता मांगने पर पुलिस ने ग्रामीणों को पीटा, बरसाई गोलियां

रिपोर्ट- सूरज मौर्या

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में पुलिस ने अपनी बंदूकों से ग्रामीणों के ऊपर चलाई सीधी गोलियों का वीडियो हुआ वायरल हो गया है। उत्तर रेलवे की दिल्ली हावड़ा लाइन पर थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव महरारा में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत चल रहे तीसरी लाइन डालने तथा ओवरब्रिज के काम के बीच अपने लिए रास्ते (अंडरपास )की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का 20 तारीख को पुलिस से टकराव हुआ था।

pitai

इस संघर्ष में ग्रामीणों पर पथराव करने का आरोप है तो ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पिटाई की और उन पर गोलियां चलाई।

आरोप तो यह भी है कि पुलिस ने पिटाई में बड़े बूढ़े और महिलाओं को भी नहीं बख्शा था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें तो रेलवे लाइन के पार रास्ता चाहिए जहां उनके खेत है। इस मामले में पुलिस अधिकारी आंदोलनकारियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग करने की बात से शुरू से ही मना कर रहे है। अब जबकि इस वारदात में चार दिन बाद पुलिस द्वारा फायरिंग करते तथा आसूं गैस के गोले दागते का वीडियो वायरल हुआ है।

यह भी पढ़े: दधीचि कुंड में नहीं रूक रहा मछलियों के मरने का सिलसिला, प्रशासन पर भड़के लोग

जिले के एएसपी का कहना है कि पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई थी। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आवश्यक बल प्रयोग किया था। उन्होंने यह भी बताया है कि इस मामले में पुलिस तथा ट्रैक निर्माण कर रही टाटा कम्पनी की ओर से ग्रामीणों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

LIVE TV