दधीचि कुंड में नहीं रूक रहा मछलियों के मरने का सिलसिला, प्रशासन पर भड़के लोग

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में दधीचि कुंड में पाली मछलियों के मरने का क्रम लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। आज सुबह भी सैकड़ों की तादात में दधीच कुंड पर मछलियां मरी हुई पाई गई। लगातार हो रही मछलियों की मौत को लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी नाराजगी देखने को मिली।

कुंड में मरी मछलियां

लोगों का कहना है कि नगर पालिका मिश्रिख के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। पहले दिन जब मछलियां मरी थी तो पालिका प्रशासन ने महज रस्म अदायगी के चलते कुंड में चुना डलवाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली थी। लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने और ना ही तहसील प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम उठाएं। उन्होंने यह भी जानने की कोशिश नहीं की आखिर मछलियां क्यों मर रही है।

यह भी पढ़े: पूर्व विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, साझा किए कई किस्से

नागरिकों का कहना है कि अधिकारियों ने मौके पर आकर यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया की ऑक्सीजन की कमी के चलते मछलियों की मौत हुई है। नागरिकों का कहना है कि अगर मछलियों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है तो आज फिर दूसरे दिन मछलियां कैसे मर गई। इस पूरे मामले को लेकर ना तो मिश्रिख नगर पालिका प्रशासन ही बोलने को तैयार है और ना ही तहसील प्रशासन।

LIVE TV