अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहें लोगो ने किया शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

रिपोर्ट- आलोक रावत

पौड़ी। जिला चिकित्सालय पौड़ी में डाक्टरों की कमी को लेकर स्थनीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया है। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थानीय विधायक मुकेश कोली के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया।

डॉक्टरों की हड़ताल

अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ मरीजों के लिए बेड की कमी भी है। लोगो का कहना है कि प्रशासन को पहले भी अवगत करवा दिया गया था कि यदि जल्द पौड़ी अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।

चेतावनी देने के बाद भी प्रशासन  मूक दर्शक बना है जिससे जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही बताया कि एक तरफ सरकार पलायन को रोकने के लिए बड़े-बड़े वादे करने के बाद भी धरातल पर कुछ होता नहीं दिख रहा।

यह भी पढ़े: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही आई सामने, डयूटी पॉइंट्स से गायब रहे अधिकारी

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपना उपचार करवाने आते है लेकिन फिजीशियन के न होने से बैरंग लौटना पड़ रहा है। धरने पर बैठे लोगो ने बताया कि जब तक अस्पताल मे फिजीशियन नहीं आ जाता तब तक वह अपना धरना जारी रखेंगे चाहे उनके प्राण ही क्यों न चले जाय।

LIVE TV