कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही आई सामने, डयूटी पॉइंट्स से गायब रहे अधिकारी

रिपोर्ट- संजय आर्य

हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध श्रावण मास के कावड़ मेले में करोड़ों की संख्या में कावड़िये हरिद्वार जल भरने पहुंचते हैं यही कारण है कि इसे निर्विघ्न सम्पन्न कराना पुलिस और प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होता है इसी वजह से इसमें पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर और ज़ोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाई जाती है।

जांच

मंगलवार रात हमारी टीम ने सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ शहर के विभिन्न डयूटी पॉइंट्स को चेक किया तो प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही प्रकाश में आई  2 स्थानों को छोड़ तमाम ड्यूटी पॉइंट्स पर कावड़ियों की भीड़ के बावजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पॉइंट्स से रात में गायब मिले जबकि इन अधिकारियों को 12-12 घंटे की शिफ्ट में लगाया गया है।

आपको बता दें कि पूरे मेला क्षेत्र को 100 सेक्टर्स, 26 ज़ोन ओर 7 सुपर ज़ोन में विभाजित कर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है इन पॉइंट्स पर आपको पुलिस के जवान तो दिन रात ड्यूटी करते नज़र आएंगे लेकिन हैरानी की बात तो ये है जिन प्रशासनिक अधिकारियों को उनके विभाग से छुट्टी देकर यहां तैनात किया गया है वे ड्यूटी के नाम पर मौज काट रहे हैं ज़रा सुनिए ड्यूटी पर तैनात इस हेडकोंस्टेबल की जुबानी कि क्या पिछले चार दिन में इन्होंने अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को कभी ड्यूटी पर देखा है।

यह भी पढ़े: 13 साल के बच्ची को बेचे जाने की सूचना पर हरकत में आया बाल संरक्षण आयोग, घर जाकर की जांच

रात में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी चेक करने निकले सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ने करीब 25 ड्यूटी पॉइंट्स चेक किये लेकिन 2 पॉइंट्स को छोड़ सभी जगह अधिकारी ड्यूटी से नदारद मिले अब इन सब लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ डीएम को रिपोर्ट भेज कार्रवाई कराई जाएगी अधिकारी मानते हैं कि कावड़ मेला अति संवेदनशील है और इसमें ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभी कावड़ मेला शुरू हुआ है और भीड़ भी थोड़ी कम है ऐसे में इन अधिकारियों का ये हाल है आने वाले दिनों में भीड़ जब चरम पर होगी तब इन लापरवाह अधिकारियों की ये लापरवाही किसी बड़े बवाल का कारण भी बन सकती है।

LIVE TV