ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे को देना पड़ा ब्रेक, अगले दिन होगा बाकी निरीक्षण

न्यायलय के आदेश के बाद शनिवार से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे चल रहा है, अधिक गर्मी पड़ने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा। सर्वे टीम से मिली जानकारी के अनुसार अब सर्वे तीसरे दिन यानी सोमवार को संपन्न होगा और रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट में समिट किया जाएगा।

सर्वे में हुए विलंब को लेकर वकील ने कहा कि गर्मी बहुत थी। इसलिए बीच में कुछ ब्रेक देना पड़ा, जिस वजह से देरी हुई। ऐसे में अब कल भी सर्वे होगा।

बता दें कि सर्वे की शुरूआत शनिवार से हुआ है। रविवार यानी आज सुबह आठ बजे से सर्वे जारी था। वादी और प्रतिवादी पक्ष के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में सर्वे का कार्य संपन्न हुआ। इससे पहले डीएम के मौजूदगी में मस्जिद में 20 मिनट तक सर्वे किया गया था। ये सर्वे मस्जिद के बेसमेंट में किया गया था।

मस्जिद पक्ष के वकील मोहम्मद तौहीद ने सर्वे के बाद कहा कि अंदर बेसमेंट में एक गेट का ताला खुला लेकिन एक ताला तोड़ना पड़ा। हां ये जरूर है कि वहां कुछ खास चीज देखने को नहीं मिली।

बता दें कि उम्मीद जताई जा रही थी कि सर्वे का काम आज पूरा हो जाएगा। इस काम में किसी तरह की कोई रुकावट ना हो इसके लिए तीन लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका ।

LIVE TV