सांसद और विधायक के बीच हुई नोकझोंक, समर्थक भी भिड़े

रिपोर्ट- अमृत लाल

बस्ती। जिले में सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराना भारी पड़ गया। जिले के कोतवाली में सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने बीते 17 सितंबर को 7 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था जिनमें दो पत्रकार भी शामिल थे।

bwaal

जिले के प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक में शिरकत करने से पूर्व मंडलायुक्त कक्ष में विधायक सांसद और पार्टी पदाधिकारियों के बीच बातचीत हो रही थी। जिसमें पत्रकार पर दर्ज हुए मुकदमे का मुद्दा उठा जिसको लेकर सांसद हरीश द्विवेदी और कप्तानगंज के विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के बीच बातों बातों में ही नोकझोंक शुरू हो गई। इसकी सूचना चेंबर के बाहर जब उनके समर्थकों को मिली तो समर्थक भी आपे से बाहर हो गए और विधायक और सांसद के समर्थकों के बीच कहासुनी होने लगी।

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो वह समीक्षा बैठक में भाग लिए बगैर मंडलायुक्त कार्यालय से चले गए। चेम्बर में झड़प के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित जिले के चार विधायक और कुछ पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था।

यह भी पढ़े: रायन स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप, इंक्रीमेंट के बदले पूरी करवाता था अपनी इच्छाएं

सूत्र बताते हैं कि नोकझोंक के दौरान मंत्री सहित सभी लोग शांत बैठे रहे। लेकिन जब नेतागण लोग बाहर निकले और उनसे घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो सांसद और रुधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल के शब्द कुछ ऐसे ही बयां कर रहे थे कि मानो अंदर कुछ हुआ ही नहीं।

LIVE TV