बॉलीवुड में सूफी गीतों के चलन से खुश हैं ये संगीतकार

मुंबई| ‘जश्न-ए-बहारां’, ‘अर्जियां’, ‘कुंग फाया कुंग’ और ‘तू ही हकीकत’ जैसे बॉलीवुड गीत गाने वाले गायक जावेद अली बॉलीवुड में सूफी गानों के बढ़ते चलन से खुश हैं। अली ने कहा, “बॉलीवुड के संगीत की सीमाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पहले गजलनुमा गीत हुआ करते थे, उसके बाद कव्वाली आईं जिन्हें परिस्थिति के अनुसार बनाया जाता था।”

-javed-ali

उन्होंने कहा, “आजकल, परिस्थितिजन्य सूफी गीत विशेष रूप से तैयार हो रहे हैं जो बहुत अच्छी बात है। उम्मीद है कि यह चलन लंबे समय तक चलेगा।”

पति, पत्नी और प्रेमी के बीच हुए विवाद की बलि चढ़ा मामा

जावेद ने रविवार को यहां ‘नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स’ के ‘रोटरी क्लब फंडरेजर’ में संगीत संध्या में गजल के दिग्गजों को श्रद्धांजलि दी।

 

उन्होंने कहा कि उन्हें लाइव प्रसारण पसंद है।

jawed

उन्होंने कहा, “मैं सूफी, रेट्रो, गजल जैसे बॉलीवुड की विभिन्न शैलियों में लाइव प्रसारण करता हूं. विभिन्न शैलियों में प्रस्तुति देते समय मुझे लाइव प्रसारण करना पसंद है। रोटरी क्लब ऑफ मुंबई के लिए फंडरेजर का हिस्सा बनकर मुझे गर्व हो रहा है। दो साल बाद वापसी करना और ऐसे दर्शकों के सामने प्रस्तुति देना सम्मान की बात है।”

LIVE TV