‘Owaisi और Jinna की मानसिकता में कोई फ़र्क नहीं’: BJP नेता C T Ravi

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि (C T Ravi) ने मंगलवार (23 नवंबर) को AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को वापस नहीं लेने पर ‘शाहीन बाग़’ की धमकी की निंदा करते हुए, ओवैसी (Owaisi) के मानसिकता की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinna) से करते हुए कहा की, ‘ओवैसी (Owaisi) की मानसिकता को देखने पर पता चलता है कि जिन्ना (Jinna) और ओवैसी (Owaisi) की मानसिकता में कोई अंतर नहीं है।’

Asaduddin Owaisi

बाराबंकी में रविवार (21 नवंबर) को एक रैली को संबोधित करते हुए, ओवैसी (Owaisi) ने कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद CAA और NRC को भी वापस लेने की माँग करते हुए कहा था, ‘CAA संविधान के ख़िलाफ़ है। अगर भाजपा सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है, तो हम सड़कों पर उतर आएंगे और यहाँ एक और शाहीन बाग़ बन जाएगा।’

C T Ravi

सी टी रवि (C T Ravi) ने कहा की, “अगर वह अजमल क़साब (Ajmal Kasab) या ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) की तरह व्यवहार करते हैं तो मैं उसे बता दूं कि भारत में इस तरह की हिंसा को रोकने की क्षमता है।”

यह भी पढ़ें – ‘गोली मारनी है तो 1 नहीं 6 मारिए’: Asaduddin Owaisi

LIVE TV