‘गोली मारनी है तो 1 नहीं 6 मारिए’: Asaduddin Owaisi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा की सबको मुस्लिमों के वोटों से मतलब है, उनके मुद्दों से नहीं। इस रैली का एक वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने ट्वीटर पर लिखा की, ‘मुसलमानों का वोट सबको चाहिए लेकिन मुसलमानों के मुद्दों पर कोई आवाज़ नहीं उठाना चाहता, जब हमने आवाज़ उठाई तो योगी आदित्यनाथ बाबा ने हमारे ख़िलाफ़ केस दर्ज कर दिया।’

ट्वीटर पर शेयर किए गए वीडियो में ओवैसी (Owaisi) ने कहा, “बाराबंकी में आज से एक महीने पहले हमारी रैली हुई, जिसमें हमने बाराबंकी में एक मस्जिद को शहीद किए जाने पर बात की तो योगी सरकार ने हम पर केस दर्ज कर दिया। हम बोले कि लेकर जाओ, हम ससुराल जाने को तैयार हैं। जो करना चाहते हैं करें, जेल लेकर जाएं। आपका दिल करता है कि गोली मारना है, तो 1 नहीं 6 मारिए, कर दीजिए एनकाउंटर। क्योंकि हमारी मौत और ज़िंदगी का फ़ैसला आप नहीं कर सकते। योगी सरकार ने केस दर्च करते हुए ग़ैर ज़मानती धारा लगा दी। हम तो इंतज़ार कर रहे हैं आप हमें लेकर जाएं, दामाद बना लें अपने मेहमान को। आपने हम पर इल्ज़ाम लगाया कि ओवैसी ने झूठ कहा है।”

ओवैसी (Owaisi) ने कोर्ट द्वारा मस्जिद गिराए जाने के ज़िक्र को पढ़ कर सुनाया और कहा की, ‘अब आप बताइए कि हमने झूठ बोला? इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी या कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला। उन्हें केवल आपके वोट से मतलब है। इनका मस्जिद से कुछ लेना देना नहीं है। इन्हें मुस्लिमों के बच्चों के लिए स्कूलों से, उनकी पढ़ाई से कोई मतलब नहीं। उन्हें केवल मुस्लिमों के वोट चाहिए।’

दरअसल, पिछले महीने बाराबंकी में ओवैसी (Owaisi) ने एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी और योगी पर निशाना साधाते हुए बाराबंकी में एक मस्जिद गिराए जाने का ज़िक्र किया था, जिसके बाद यूपी पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें – अमित शाह के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे TMC सांसद

LIVE TV