कानून को ठेंगा दिखाकर इस शख्स ने किया वो काम जिससे टूट गई कोर्ट की मर्यादा
रिपोर्ट- सतीश कश्यप
बाराबंकी। भले ही देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तीन तलाक को अवैध घोषित कर ऐतिहासिक फैसला सुना दिया गया हो। किन्तु तीन तलाक देने के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। ताजा मामला बाराबंकी जिले के थाना कोठी अंतर्गत मझियावा गाँव का हैं। जहां के रहने वाले मोहम्मद वसीक ने अपनी बेटी शबीना का विवाह थाना लोनीकटरा के गुलजार पुरवा के रहने वाले खान मोहम्मद से इसी वर्ष 31 मार्च को की थी।
शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन उसके बाद लड़की पर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना शुरू कर दी गयी। पीड़िता शबीना का आरोप हैं की दहेज के लिए उनके जेठ, जेठानी शौहर और उसकी सास मारती पीटती थी।
आरोप हैं की गाड़ी और चैन की वजह से उसे प्रताड़ना दी जाती थी शबीना के पिता मोहम्मद वसीक का कहना है एक दिन जब उनकी बेटी को मारा पीटा गया तो वो अपने भाई के साथ बेटी की ससुराल गए और वहां उनकी बेटी को उसके शौहर ने बुरी तरह से मारा पीटा था और उनके सामने ही गुस्से में तलाक तलाक तलाक बोल कर सारे रिश्ते खत्म कर दिए।
यह भी पढ़े: श्री राम की मूर्ति चोरी करने पर पुलिस ने चोरों को दी अजीबोगरीब सजा
पीड़ित परिवार का कहना हैं की सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक गैर कानूनी करार दिया हैं उसके बाद भी दहेज लोभी महिलाओं को तीन तलाक देकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।