लेडीज जिम के अंदर मिली प्रेमी युगल की लाश, देसी हथियारों से किया गया कत्ल

रिपोर्ट- विजय मुंडे

मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र की अम्बा विहार कॉलोनी में शुक्रवार दिन निकलते ही एक लेडीज जिम में युवक युवती के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई, देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,जहाँ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हर एक चीज की बारीकी से जाँच कर दोनों शवों को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है, तो वही युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया।

कत्ल

दरअसल मामला शुक्रवार की सुबह  मुज़फ्फरनगर की शहर कोतवली क्षेत्र की अम्बा विहार कॉलोनी का है,जहाँ एक मकान के ऊपर बने लेडीज जिम में एक  प्रेमी युगल के खून से लथपथ शव मिले है। शव के पास से दो देसी तमंचे ओर धारधार हथियार भी मिले है,जिससे प्रतीत हो रहा है ,की प्रेमी युगल को धारधार हथियार से काटने के बाद गोली मारकर हत्या की गई हो।

बताया जा रहा है,की मुज़फ्फरनगर की खतौली  कोतवाली क्षेत्र के भैसी गाँव निवासी वसीम और शहर कोतवाली क्षेत्र की अम्बा विहार निवासी युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते कुछ समय पूर्व चोरी छिपे कोर्ट मैरिज की थी। युवती अपने घर मे ही ऊपर बने लेडीज जिम को चलाती थी,घटना स्थल पर पहुँचे एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी जिसपर मौके पर आकर पुलिस ने देखा कि एक मकान के ऊपर जिम में एक कमरे से युवक युवती के खून से लथपथ शव मिले है,कैमरा अंदर से बंद था, शव को देखने से प्रतीत हो रहा है,की जैसे धारधार हथियार से वार कर गोली मारकर हत्या की गई हो।

यह भी पढ़े: लक्ष्मी शिशु गिरी में 7 बच्चों के गायब होने की खबर से प्रशासन में आफरा-तफरी

घटना स्थल से पुलिस ने दो देशी तमंचे भी बरामद किए है,वही इस मामले में मृतक प्रेमी वसीम के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है,बहरहाल पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जाँच कर शवो को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या ये हत्या है या हत्या के बाद आत्महत्या, क्योंकी जिस कमरे से शव मिले है वो कमरा अंदर से बंद था।

LIVE TV