आपकी स्क्रीन पर जल उठेंगे दीपक, Google पर करना है ये सर्च

सर्च इंजन गूगल हर त्योहार को कुछ अनोखे ढंग से सेलिब्रेट करता है। इस बार दिवाली पर भी Google एक खास फीचर लेकर आया है। गूगल पर एक शब्द सर्च करने पर स्क्रीन पर एक दीपक जलता दिखेगा इस दीपक पर क्लिक करने पर पूरी स्क्रीन पर दीपक जलने लगेंगे। आइए जानते क्या है वो शब्द?

गूगल पर Diwali 2022 लिखकर सर्च करने पर आपको एक छोटा दीया जलता हुआ दिखाई देगा लेकिन अगर आप इस दीये पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक-साथ कई दीये आपको नजर आने लगेंगे लेकिन ये जल नहीं रहे होंगे. इन्हें जलाने के लिए आपको अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर कर्सर को इन दीयों पर लेकर जाना होगा तभी ये दीये रोशन होंगे। गूगल का यह एनीमेशन देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।

मोबाइल ऐप पर भी काम करेगी ट्रिक

ना सिर्फ कंप्यूटर और Laptop पर अगर आप गूगल मोबाइल ऐप के जरिए दिवाली 2022 लिखकर सर्च करते हैं तो आपको समान परिणाम देखने को मिलेंगे. बता दें कि एंड्रॉयड हो या फिर एप्पल दोनों ही डिवाइस पर आपको एक समान रिजल्ट दिखाई देंगे।

Smartphone में ये Apps करते हैं सबसे ज्यादा बैटरी की खपत, देखें लिस्ट

WhatsApp Fraud: व्हॉट्सऐप के इन वर्जन को तुरंत कर दें अनइंस्टॉल, चोरी हो रहा है आपका डेटा

LIVE TV