
कोलकाता। भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल बुधवार से यहां शुरू होने वाले द कोलकाता इंटरनेशनल नामक पीएसए टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे। कलकत्ता रैकेट क्लब में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की इनामी राशी 30,000 डॉलर रखी गई है। टूर्नामेंट क्लब की 225वीं सालगिरह के उत्सव का एक हिस्सा है।

कुल 24 खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और 11 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। घोषाल 2015 में आखिरी बार हुए इस टूर्नामेंट के मौजूदा विजेता है और 11 रैकिंग के कारण इस बार उन्हें शीर्ष वरीयता दी गई है।
AAP की इस मांग से मनोज तिवारी की बढेंगी मुश्किलें, कैसे आप भी जानें
घोषाल ने कहा, “इस टूर्नामेंट के बाद महीने के अंत में हांगकांग में बड़ा टूर्नामेंट है और उसके बाद तीन से नौ दिसंबर तक मिस्र में एक प्रतियोगिता है। कुल मिलाकर मैं एशियाई खेलों से लेकर करीब चार महीनों में नौ प्रतियोगिताएं खेल चुका होउंगा जो बहुत ज्यादा है।”
‘खाशोगी मामले में कार्रवाई के फैसले की घोषणा करेगा अमेरिका’
उन्होंने कहा, “पीएसए सíकट में अगला बड़ा टूर्नामेंट आठ जनवरी से मुंबई में है। प्रतियोगिता की इनमी राशी 70,000 अमेरिकी डॉलर है। इसलिए मैं समझता हूं कि मेरा निर्णय भावनात्मक नहीं है।”




