
लॉस एंजेलिस। अभिनय के बजाय अब निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख चुकीं अभिनेत्री जोडी फोस्टर का कहना है कि इस क्षेत्र में बहुत कुछ खोजना बाकी है।
फोस्टर ने कॉनन ओ’ ब्रायन के शो के दौरान कहा, “मैंने एक निर्णय लिया है। मैं अपने समय का 90 फीसदी भाग काम करने तथा 10 फीसदी निर्देशन में लगाती थी। अब मैं इसका उल्टा करना चाहती हूं।”
फोस्टर (55) ने ‘द बीवर’ और ‘मनी मोंस्टर’ जैसी फिल्मों के साथ नेटफ्लिक्स श्रंखला ‘ऑरेंज इज द न्यू ब्लैक’, ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ और ‘ब्लैक मिरर’ जैसे शो का निर्देशन किया है।
फोस्टर ने कहा, “मैं बस खुश रहना चाहती हूं। मुझे कभी कोई कठिन काम करना नहीं सीखना पड़ा। मैं भाला फेंकना, वॉयलिन बजाना या इटैलियन भाषा बोलना सीखना चाहती हूं। मैं किसी काम में बेहतर होना चाहती हूं।”
ये भी पढ़ें:-बुंदेलखंड घूमने के दौरान इन किलों को देखना न भूलें, जानें इतिहास
फोस्टर ने अपनी फिल्म ‘होटल अर्टेमिस’ का प्रचार किया है, जिसमें उन्होंने एक नर्स और लॉस एंजेलिस में अपराधियों के लिए गुप्त अस्पताल की मालकिन का किरदार निभाया है।