लोगो के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़, बिना डिग्री डॉक्टर चला रहे नर्सिंग होम

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रुड़की। जहां एक ओर केंद्र व राज्य सरकार जनता को अच्छा स्वास्थ्य देने का वादा करती हैं वहीं दूसरी ओर इन वादों को स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी ही सरकार को ठेंगा दिखाने में लगे है।

MOHSIN

हम बात कर रहे हैं रुड़की शहर की जहां पर बिना डिग्री के डॉक्टरों की तादाद बढ़ती जा रही है जिनमे कई दर्जन नर्सिंग होम के नाम पर स्थानीय जनता के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को भी खुलेआम लूटा जा रहा है। इनके पास ना ही तो नर्सिंग होम चलाने का लाइसेंस है और न ही डॉक्टर की डिग्री और संबंधित रजिस्ट्रेशन भी मौजूद नहीं है।

रुड़की का गांव रामपुर हो, पुरानी तहसील या रेलवे रोड हो सभी जगह डॉक्टरों द्वारा खोले गए फ़र्ज़ी नर्सिंग होम साफतौर पर देखने को मिल जाएंगे। कुछ फ़र्ज़ी डॉक्टरों से अगर इस बाबत हमने कैमरे के सामने जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि ऐसा हम ही नही कर रहे बल्कि बहुत से लोग ऐसा कर रहे है इनकी बातों से साफ जाहिर होता है कि यानि एक ऐसा कर रहा है तो दूसरा भी ऐसा ही क्यों न करें।

वहीं दूसरे चिकित्सक से पूछा गया कि आप के पास कौन सी डिग्री है तो उनका कहना है कि हमारा मामले में अभी हाईकोर्ट ने स्टे दिया हुआ है यानि स्टे की बेस पर मरीजो का ईलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: कल खत्म होगा रायबरेली की जनता का इंतजार, रायबरेली AIIMS में होगा मरीजों का इलाज

वहीं इस मामले में जनपद के सीएमओ एच. डी. शाक्या ने बताया कि मीडिया द्वारा उनके संज्ञान में मामला आया है और एक टीम गठित कर फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाएगी किसी भी हालत में ऐसे फ़र्ज़ी नर्सिंगहोम चलाने वालों और चिकित्सा करने वाले फ़र्ज़ी नीम हकीमों को बख्शा नहीं जाएगा।

LIVE TV