कल खत्म होगा रायबरेली की जनता का इंतजार, रायबरेली AIIMS में होगा मरीजों का इलाज

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। अखिर वह घड़ी आ ही गई जिसका बड़ी बेसब्री से रायबरेली के लोगों को इंतजार था। बिना किसी तामझाम के निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स-रायबरेली) की ओपीडी 13 अगस्त (सोमवार) से शुरू होने जा रही है।

aiims

ट्रायल बेसिस पर शुरू हो रही एम्स की ओपीडी में पर्चा सिर्फ दस रुपए का बनेगा। सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। ओपीडी बंद होने का टाइम  दोपहर दो बजे का है।

यह भी पढ़े: वसीम रिजवी का फरमान, स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों में गूंजना चाहिए ‘भारत माता की जय’

पीजीआई चंडीगढ़ से कंट्रोल हो रही एम्स रायबरेली की ओपीडी में फिलहाल पांच तरह की सेवाएं मिलेंगी। शुरुआत में जनरल मेडिसिन के अलावा नेत्र रोग, ओरल हेल्थ साइंसेज, ईएनटी और आर्थोपेडिक का इलाज किया जाएगा। यहां की ओपीडी में पीजीआई-चंडीगढ़  की तर्ज पर कुछ दवाएं भविष्य में मुफ्त मिलेंगी और कुछ दवाओं के पैसे देने होंगे।

LIVE TV