राष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे से पहले डीएम ने किया यह काम

रिपोर्ट- पुललकित शुक्ला

हरिद्वार। तीन नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार दौरे की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन ने चहल कदमी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर प्रशासन कई स्तरों पर तैयारियों में जुटा है।

दीपक

जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल के साथ प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर हेलीपैड सड़क मार्ग और गेस्ट हाउस की स्थिति का जायजा लिया साथ ही सुरक्षा बिंदुओं की भी जांच की गई।

देश की महिला क्रिकेटर ने #MeToo पर दिया यह बयान

पतंजलि योगपीठ में 3 और 4 नवंबर को होने वाले ज्ञान कुंभ में प्रतिभाग करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार पहुंचेंगे। ज्ञान कुंभ में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए बड़ा मंथन किया जाएगा जिसके लिए हजारों की संख्या में देश भर से शिक्षाविद ज्ञान कुंभ में शामिल होने पहुंचेंगे।

LIVE TV