प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनायी गई स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी को जिलाधिकारी ने सराहा
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा डीएवी इन्टर काॅलेज में जनपद के विकास खण्ड के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा बनायी गई स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरान्त चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले हजारों बच्चों, अभिभावक एवं अध्यापकों के समक्ष व्यक्त किये।
जिलाधिकारी ने कहा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक प्रत्येक दशा में बुलन्दशहर ओडीएफ किया जाए। इसके लिए रात-दिन कार्य करना होगा तभी जनपद ओडीएफ की श्रेणी में आयेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण हो इसके लिए विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता एवं पड़ोसियों को घर में शौचालय निर्माण के लिए बाध्य करें और खुले में शौच जाने वाले लोगों पर टोका-टाकी आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं पड़ोसी अपने बच्चों की इस बात को आवश्यक रूप से स्वीकार करेंगे। सभी भ्रान्तियों को दूर करते हुए निर्माण किये गये शौचालय का उपयोग आवश्यक रूप से प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों को बाध्य करते हुए प्रेरित किया जाये।
यह भी पढ़े: बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं के लिए बुरी खबर, जहरीला धुआं निगल रहा है जिन्दगी
जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा तैयार की गई चित्रकला प्रदर्शनी में स्वच्छता पर आधारित लगाये गये चित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खुले में शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है अतः इन बीमारियों से निजात पाने के लिए घरों में शौचालयों का होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम वह काॅलेजों में संचालित करते हुए जागरूकता पैदा करें।