भाजपा को नहीं रास आई नूरपुर की हार, सरदारों और गुरूद्वारे पर किया पथराव

रिपोर्ट- महेन्द्र सिंह

बिजनौर। बिजनौर के गांव खासपुरा में नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाने को लेकर सपा प्रत्याशी नईमुल हसन के समर्थकों व विरोधी गुट के बीच जमकर पथराव हुआ। इस विवाद में पराजित प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुद्वारे में पत्थरबाजी की और कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया।

पथराव

नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन की जीत हुई है जबकि भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह चुनाव हार गईं है। विजयी प्रत्याशी नईमुल हसन का गांव खासपुरा के सिख समुदाय के समर्थकों ने स्वागत किया। इसके बाद नईमुल हसन चले गए। ग्रामीणों के अनुसार अवनी सिंह के समर्थक जाट समुदाय के लोगों ने नईमुल हसन स्वागत करने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और  दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई ।

आरोप है के कुछ लोगों ने गांव के अंदर स्थित गुरुद्वारे में पत्थर फेंके और गुरुद्वारे के पालकी वाहन, मारुति वैन, स्कूटी व बाइक  क्षतिग्रस्त कर दीं। दोनों पक्षों में विवाद होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

यह भी पढ़े: उपचुनाव : योगी आदित्यनाथ का वो भाषण जिसने कैराना में भाजपा को हरा दिया!

एसपी सिटी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की। उन्होंने दोनों पक्षों से गांव में शांति कायम रखने की अपील की। विवाद के बाद काफी देर तक दोनों पक्षों के लोग अपने हाथों में हथियार लेकर घूमते रहे। सिख समुदाय ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

LIVE TV