Smart Cities मिशन की समय-सीमा जून 2023 में होगी समाप्त, सात वर्ष में सात शहर हो पाए तैयार

स्मार्ट सिटी के रफ्तार में उत्तर प्रदेश के काशी शहर की गति धीमी है। सात साल पहले पीएम मोदी ने देश 100 शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए ताल ठोका था, लेकिन स्मार्ट सिटी के मानक के अनुरूप अबतक केवल सात शहर तैयार हो पाए हैं। स्मार्ट सिटी के लिस्ट में मध्य प्रदेश का भोपाल, गुजरात के अहमदाबाद व सूरत और राजस्थान का उदयपुर अपना जगह बना सकते हैं।

आपको बता दें कि 25 जून 2015 को स्मार्ट सिटीज मिशन की शुरूआत की गई थी। इस मशन के तहत शहरों को और आधुनिक बनाने की दिशा की ओर कदम उठाए गए। इस मिशन को शुरू हुए कुल सात साल हो चुके है, जिसके अंतर्गत 100 शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए चुना गया था।

अगर दूसरे शब्दों में कहें तो इन 100 शहरों को नागरिक अनुकूल घोषित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और यूपी के शहरों को 100 शहरों के शोकेस में शामिल किया जाएगा। पहले लिस्ट में ओडिशा का भुवनेश्वर और म.प्र. का इंदौर भी रहेगा।

100 स्मार्ट सिटी बनाने का समय- सीमा जून 2023 को समाप्त होने जा रहा है। चिंता का विषय यह है कि इन शहरों में जिस हिसाब से काम हो रहा है, उस हिसाब से इन शहरों को उचित मानक तक तैयार करने के लिए निर्धारित समय-सीमा अपर्याप्त है।

अगर हम इस योजना के तहत तैयार किए जाने वाले प्रगतशील शहरों का ही समीक्षा करें तो भोपाल में अभी 92 फीसदी, सूरत में 82.44 फीसदी, उदयपुर में 78 फीसदी, भुवनेश्वर में 76 फीसदी, इंदौर, वाराणसी और अहमदाबाद में मात्र 70 फीसदी कार्य संपन्न हो पाया है। बता दें कि इन शहरों में से एक शहर है काशी जो कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है।

मिली ख़बरों के अनुसार वर्ष के अंतिम महीने तक इन शहरों के शेष कार्य संपन्न कर लिए जाएंगे, लिहाजा मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 2023 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है।

स्मार्ट सिटी के लिस्ट में चयनित शहरों में चल रहे प्रजेक्ट्स की अगर बात करें भोपाल में 940 प्रोजेक्ट्स में फिलहाल 862, सूरत में 1219 में से 1005, उदयपुर में 947 में 739, भुवनेश्वर में 846 में 644 , अहमदाबाद में 930 में से 648 और वाराणसी में 997 में से 700 प्रोजेक्ट्स ही पूरे हो सके।
गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्रालय ने इस मामले में आखिर के 40 शहरों पर जोर दे रहा है, जि विकास परियोजनाओं से जुड़ी बाधा का सामना कर रहे हैं।

LIVE TV