‘नेताजी’ की बहू ने किया भगवान राम का समर्थन, मंदिर निर्माण को बताया जरूरी

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में आज देवा शरीफ पहुंची समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की समर्थक और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने  बड़ा बयान दिया है।

aparna

उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मैं तो कहूँगी कि अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए,राम जन्म भूमि रही है अयोध्या, हमारे रामायण में लिखा है, मैं बीजेपी और किसी के साथ नहीं हूँ, मैं राम के साथ में हूँ।

जब अपर्णा यादव से पूछा गया कि 2019 में आपको चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा तो आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी तो उनका जवाब था कि चाचा शिवपाल यादव की पार्टी से लडूंगी। अपर्णा ने कहा कि नेता मुलायम सिंह जी का आशीर्वाद मुझे प्राप्त है।

आपको बता दे कि अपर्णा आज देवा शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद  शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के साथ समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की तरफ से आयोजित दावत में आयी थी।

यहां ‘कैश वैन’ में नोट नहीं, बल्कि शराब की पेटियां रखी जाती हैं, पढ़ें ये पूरी खबर

वहीं जब समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता आदित्य यादव से अपर्णा यादव के मंदिर मुद्दे के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि ये उनका निजी बयान होगा।

LIVE TV