साथी की लापरवाही की कीमत कांस्टेबल को जान देकर चुकानी पड़ी

रिपोर्ट- सूरज मौर्या

हाथरस। आए दिन एक के बाद एक जवान कुर्बानी की भेट चढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के हाथरस में हुआ है। यूपी के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के क़स्बा पुरदिलनगर में साथी जवान की कार्बाइन से चली गोलियों से पीएसी के एक हैड कांस्टेबिल की मौत हो गयी।

कांस्टेबिल

वाकया पुरदिलनगर के मुरली मनोहर मंदिर स्थित कैम्प पर हुआ। वारदात में मरे पीएसी के हैड कांस्टेबल का नाम रामकिशोर तिवारी है जो गांव रिहारी जिला कन्नौज का रहने वाला है। बताते है कि वाकया तब हुआ जब यह टुकड़ी ड्यूटी पर जाने को तैयार हो रही थी तभी हैड कांस्टेबल केवल सिंह की कार्बाइन से निकली तीन गोलियां रामकिशोर को जा लगीं। बताया जा रहा कि यह गोली कांस्टेबल केवल सिंह की लापरवाही से चली है।

यह भी पढ़े: BRD मेडिकल कॉलेज में रची गई बड़ी साजिश, लड़की ने किया खुलासा

गोली लगने से कांस्टेबल रामकिशोर जख्मी हो गए । जख्मी रामकिशोर को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी भी अस्पताल पंहुचे। एसपी की माने तो प्रथम दृष्टया पता चला है कि गोली इत्तफाक से चली है। मामले में लापरवाही और भूल की जाँच की जाएगी कि यह क्यों हुई। मृत जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनसे वार्ता के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

 

LIVE TV