त्रिवेंद्र सरकार के प्रभारी मंत्रियों में फेरबदल पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

रिपोर्ट- अनुज अवस्थी

देहरादून। उत्तराखंड में सरकार ने जिलों के प्रभारी मंत्री बदलने के फैसले पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार के मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों का कामकाज सही नहीं है।

फेरबदल पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा  ‘ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। लेकिन इस बदलाव से साफ हो गया है कि भाजपा के भीतर की लड़ाई बहुत तेज हो चुकी है। कई जिलों में प्रभारी मंत्रियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के लड़ाई के किस्से पहले भी आते रहे हैं । लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का जिलों के मंत्रियों के प्रभार बदलना उनके मंत्रियों के कामकाज पर सवाल उठाता है’।

यह भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक के रस्ते आई मौत, बाइक सवार लोगों ने छलनी किया युवक का सीना

गौरतलब है कि जनपदों के प्रभारी मंत्रियों के क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। राज्य के जनपदों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति तथा विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए इन मंत्रियों को जो जिम्मेदारी दी गई थी लगभग सभी मंत्रियों के जनपदों में फेरबदल किया गया है।

फेरबदल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, प्रकाश पंत को चमोली व रूद्रप्रयाग, मदन कौशिक को ऊधमसिंहनगर व नैनीताल, डॉ. हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा, यशपाल आर्य को देहरादून, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविन्द पाण्डेय को पिथौरागढ़ व चम्पावत, राज्यमंत्री रेखा आर्य को बागेश्वर एवं डॉ. धन सिंह रावत को टिहरी व उत्तरकाशी का प्रभारी मंत्री का प्रभार दिया गया है।

LIVE TV