
दिलीप कुमार
मथुरा जनपद में जयमाला के बाद दुल्हन को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हत्यारा फरार भी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों को मानना है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग से संबंधित है।

आपको बता दें कि नौझील थान क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में जयमाल के बाद कमरे में बैठी दुल्हन काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर ही दूल्हन की मौत हो गई। गोली मारने वाला आरोपी फरार भी हो गया। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में किसी और ने नहीं बल्कि दुल्हन के प्रेमी ने ही वारदात को आंजाम दिया।
इस घटना के बाद चारो तरफ मातम पसर गया। परिजनों ने तत्काल डॉक्टर को बुलाकर दिखाया तो उसकी मौत हो चुकी थी। चंद सेकेंडों में शादी का माहौल मातम में बदल गया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इस घटना के बारे में जब लड़की के पिता खुबी राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी बेटी वरमाला डालकर कमरे में अंदर कुर्सी पर बैठी थी और कोई अज्ञात व्यक्ति आकर बेटी के कनपटी पर गोली मारकर चल गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है।