काले कपड़े वालों को नहीं मिली योगी के कार्यक्रम में एंट्री, लोगो को रखा गया पान-मसाले से दूर

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर  काले कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके कारण वो लोग निराश होकर लौट गए जिन्होंने काले कपड़े पहने थे यहां तक पेंट की जेब से यदि काली रुमाल भी मिलती थी तो उस आदमी को भी हटवा दिया जाता था।

yogi adityanath

इसके साथ ही पान मसाला, बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट, खैनी और गुटखा खाने वालों को भी बड़ी परेशानी हुई मुख्यमंत्री के पंडाल स्थल में जाने वालों के जेब में पान-गुटखा निकलवा कर बाहर ही रखवा दिया गया। कई लोगों ने तो विरोध भी किया बोले क्या उनके काले कपड़े में बम हैं?

दरअसल पुलिस चेकिंग के दौरान काले कपड़े पहनकर आने वालों को बैरंग से वापिस कर दे रही थी वजह थी। इसके पीछे का कारण यह था कि वो उसे मुख्यमंत्री को दिखा न दे काले झंडे दिखाना मतलब विरोध करना। पुलिस को डर था कही कोई इन कपड़ों को ही अपना हथियार न बना ले इसीलिए इनपर विशेष ध्यान दिया जा रहा था।

यह भी पढ़े: SC के फैंसले बाद ऐक्शन में केजरीवाल, ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना को दी मंजूरी

कई लोगो ने इसका विरोध भी किया और वो वापिस लौट गए लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी उन नशेबाजों को हुई जिनके जेब से पान गुटखा और बीड़ी सिगरेट और खैनी खत्म नही होती थी। लोगो ने सवाल पूछे कि अगर डीएम और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ही काले कपड़े पहने हो तो क्या करेंगे ? लोगो ने कहा कि काले कपड़े पहने सीएम के बाडीगार्ड और करीबी लोगो के साथ क्या किया जाएंगा ?

LIVE TV