बैंक में सामने आया बड़ा घोटाला, पूर्व मैनेजरों ने निकाले लाखों रूपए
रिपोर्ट- विपिन शर्मा
उन्नाव में फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर आर्यावर्त के पूर्व बैंक मैनेजरों ने मिलकर ऐसा खेल खेला कि लाखों रुपये का फर्जी भुगतान निकाल लिया। किसानों की फ़र्ज़ी आईडी लगाकर पूर्व बैंक मैनेजरों ने जमकर हेरा फेरी की। पैसे न जमा होने पर हुई जांच में मामला सामने आने के बाद वर्तमान में तैनात बैंक मैनेजर ने कोतवाली सफीपुर में तत्कालीन बैंक मैनेजरों और किसानों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। खास बात ये है कि मुकदमे में उन बेकसूर किसानों के भी नाम भी है जिनकी फ़र्ज़ी आई डी लगाकर बैंक मैनेजरों ने लाखों के वारे न्यारे किये।
उन्नाव में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में लाखों के घपले का मामला सामने आया है। वर्ष 2008 से 2012 के बीच तैनात 3 बैंक मैनेजरों और 6 बैंक कर्मियों ने मिलकर 74 किसानों के फ़र्ज़ी क्रेडिट कार्ड बनाकर 46 लाख 74 हज़ार 300 रुपये का गबन कर डाला। बैंक कर्मियों ने फ़र्ज़ी आई डी और फ़ोटो लगाकर पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये फिर उसके बाद उन क्रेडिट कार्डो से 46 लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करा लिया।
इस सभी खाते से क़िस्त का पैसा बैंक में न जमा होने हुई मामले की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ। खुलासा होने पर वर्तमान में तैनात बैंक मैनेजर आशुतोष शुक्ला ने सफीपुर कोतवाली में 9 बैंक कर्मियों और 74 किसानों समेत 83 लोगो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है। लेकिन खास बात ये है कि बैंक कर्मियों के खेल में उन 74 बेकसूर किसानों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है जिनकी फ़र्ज़ी आई डी लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था। वर्ष 2008 से लेकर 2012 तक जमकर धांधली हुई और किसानों के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनाकर फ़र्ज़ी भुगतान भी कराए गए।
यह भी पढ़े: भारतीय राजनीति के किसी भी महापुरूष को नहीं छोड़ेगी भाजपा, सबके नाम पर बटोरेगी वोट
आपको बता दें कि अगस्त 2008 से 2010 तक रहे शाखा प्रबंधक आर के तिवारी ने 14 फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये। जबकि 29 अक्टूबर 2010 से 25 मई 2011 तक शाखा प्रबंधक रहे संतोष त्रिपाठी ने 13 फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाए। जबकि सबसे ज्यादा 27 मई 2011 से 25 अगस्त 2015 तक रहे विजय कुमार ने सर्वाधिक 47 फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाए। इस दौरान 46 लाख रुपये से ज्यादा का गबन कर गरीब किसानों के नाम पर लूट की गई।