कोरोना से जंग जारी, बच्चों के लिए आई टीके की बारी

देश में कोरोना की सेकेंड वेव के बाद अब थर्ड वेव का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर देश के लाखों बच्चों पर अब कोरोना का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए पूरे देश में तैयारी चल रही है। ऐसे में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी भारतीय बच्चे अगले महीने से कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र हो जाएंगे।’ इसी के साथ दवा निर्माता कैडिला हेल्थकेयर के ZyCoV-D को लान्च किए जाने के बाद बच्चों को जल्द टीका लगाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन ZyCoV-D के इस साल के अक्टूबर की शुरुआत में आने की संभावना है। भारत के ड्रग रेगुलेटर ने 20 अगस्त को ही जायडस कैडिला की इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। ZyCoV-D दुनिया की पहली plasmid DNA कोरोना वैक्सीन है।

गौरलतब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई है। वहीं दूसरी ओर देश की कई अलग-अलग राज्यों की सरकार भी कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास में जुटी हुई है। इसके लिए कई जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर भी खोले गए हैं। ऐसे में बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार अब पूरी तैयारी में लगी हुई है।

LIVE TV