नए पोस्टर में हुआ खुलासा, इस वजह से भीख मांगने पर मजबूर हुए संजू
मुंबई। फिल्म संजू में संजय दत्त की वैरायटी वाली लाइफ पर पूरी तरह फोकस किया गया है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने इस ओर इशारा कर दिया था कि इसमें संजय की जिंदगी के कई ऐसे पन्ने खुलेंगे जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं।
ट्रेलर में उनमें से कई पन्नों की छोटी सी झलक दिखी थी। अब जैसे-जैसे संजू की रिलीज डेट करीब आ रही है इसके पोस्टर्स से भी खुलासे होने लगे हैं। हाल ही में फिल्म के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए है।
संजू के नए पोस्टर्स में भले ही फिल्म के स्टिल्स देखने को मिले हैं लेकिन उनपर लिखे कैप्शन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पहले पोस्टर में उदास संजू कार में बैठकर किसी इवेंट पर जाते हुए दिखे है। कैप्शन के मुताबिक संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का निधन फिल्म रॉकी के प्रिमियर के तीन दिन पहले हुआ था। ‘रॉकी’ संजय के करियर की डेब्यू फिल्म थी। नरगिस के निधन के बाद संजय पूरी तरह टूट चुके थे। यही वजह थी कि प्रिमियर के दौरान संजय के चेहरे पर कोई खुशी नहीं थी।
वहीं दूसरे पोस्टर में संजय विदेश की सड़क पर भीख मांगते दिखे हैं। टीजर और ट्रेलर में दिखाए गए इस सीन से संजय के फैंस को झटका लगा था कि उनकी जिंदगी में ऐसे दिन भी आए कि उन्हें भीख मांगना पड़ा।
यह भी पढ़ें: नई नागिनों ने डस ली जी टीवी की खुशियां, TRP रेटिंग में मारी बाजी
पोस्टर के कैप्शन के मुताबिक, संजू अमेरिका के रिहैब सेंटर से भाग चुके थे। संजू के पास बिल्कुल पैसे नहीं थे। उन्होंने भीख मांगी थी ताकि वह बस का टिकट खरीद सकें और अपने दोस्त से जाकर मिल सकें।
बता दें, ‘संजू’ पर्दे पर 29 जून को रिलीज होगी। इसमें रणबीर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और जिम सर्भ लीड रोल में हैं।
Sanju’s journey is marked by many ups and downs. Some moments suspend you into disbelief. See these postcards i.. Every image a story.. a story unbelievable but true… #BelieveItOrNot #Sanju #RanbirKapoor @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/aonv8f6DDT
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) June 14, 2018