नई नागिनों ने डस ली जी टीवी की खुशियां, TRP रेटिंग में मारी बाजी
मुंबई। दो हफ्ते पुरानी नागिनों का जहर बेहद खतरनाक साबित होता नजर आया है। इनके जहर ने कई लोगों की खुशियों को डस लिया है। बीते काफी समय से टीआरपी लिस्ट से टॉप पर कुंडली जमाए बैठे जी टीवी के शो को नई नागिनों ने मात दे दी है। लेटेस्ट टीआरपी लिस्ट के पहले नंबर पर अब नागिन 3 का कब्जा हो गया है।
कलर्स चैनल के शो नागिल 3 को शुरू हुए महज दो हफ्ते ही गुजरे हैं। 6 एपिसोड से ही नागिन 3 की स्टारकास्ट ने अपनी फैन फॉलोइंग स्ट्रॉन्ग कर ली है। इसका असर नई टीआरपी रेटिंग में देखने को मिला है। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर और प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है।
नागिन 3 के लीड एक्टर्स में से एक पर्ल वी पुरी ने टीआरपी रेटिंग के ओरिजनल चार्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। शेयर की गई लिस्ट के मुताबिक 23वें हफ्ते नागिन 3 की टीआरपी 4.2/4.5 रही है।
इन सबके बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस शो ने जी टीवी के शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ को पछाड़ दिया है। बीते कुछ हफ्तों से इन्हीं दोनों में से कोई एक शो पहले नंबर पर बना रहता था। नई लिस्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ की रेटिंग 3.0 और ‘कुंडली भाग्य’ की रेटिंग 2.7 है।
यह भी पढ़ें: ईद से पहले मिली ईदी, रिलीज हुआ जीरो का दूसरा टीजर
नागिन 3 के पहले एपिसोड को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके हर नए एपिसोड के साथ फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फैन पेज पर शेयर की जा रही तस्वीर और वीडियो के मुताबिक तीसरे हफ्ते तीसरी नागिन का अवतार भी देखने को मिल सकता है।
शुरुआती दो हफ्तों में करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी के नागिन अवतार ने व्यूअर्स को काफी एंटरटेन किया है।
💃 Yayy, #Naagin3 gets 4.5 TRP. Fabbbbb 🙏 https://t.co/wbXOKWS8Hv
— Ekta Kapoor (@ektarkapoor) June 14, 2018
🙏thanks a lot everyone for showering so much love and blessings #feelingblessed thanks 🙏 a lot @ektaravikapoor mam for trusting me with Naagin. And congratulations nagin team @KARISHMAK_TANNA @anitahasnandani @surbhijyoti. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/ZXMzUV6gDX
— Pearl V Puri (@pearlvpuri) June 14, 2018