पुलवामा जिले में अर्धसैनिक बलों के शिविर पर फिर हुआ आतंकी हमला,एक जवान घायल

जम्मू| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के नेवा स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर गोलीबारी की।

पुलवामा जिले में अर्धसैनिक बलों के शिविर पर फिर हुआ आतंकी हमला,एक जवान घायल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा में मंगलवार की सुबह आतकियों ने सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन के ऊपर नेवा के पास ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि, यह ग्रेनेड फटा नहीं। उसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती करया गया। फिलहाल, उस जवान का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घायल जवान का नाम मोईन खान है। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। सेना सहित अन्य सुरक्षा बल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों से बातचीत की। राजनाथ बीएसएफ की सीमा चौकी का दौरा करने से पहले मकवाल गांव में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: मोदी के जन्मदिन पर योगी ने किया अस्पतालों का दौरा, मरीजों के हालचाल लिए और बांटे फल
बीएसएफ के सूत्र ने बताया, “मंत्री ने जवानों से बाचतीच की और उनके साथ कुछ समय बिताया।” राजनाथ यहां दो ‘स्मार्ट बार्डर फेंसिंग पायलट प्रोजेक्ट्स’ का उद्घाटन करने आए थे।
LIVE TV