टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में स्वितोलिना से भिड़ेंगी स्टीफंस

सिंगापुर| अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी स्लोआने स्टीफंस ने शनिवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स में शानदार वापसी करते हुए चेकगणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात दे खिताबी मुकाबले में कदम रख लिया है। स्टीफंस ने प्लिस्कोवा को 0-6, 6-4, 6-1 से मात दी। स्टीफंस खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना का सामना करेंगी।

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी स्लोआने स्टीफंस

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्टीफंस पहला सेट 0-6 से हार गई थीं और दूसरे सेट में भी वह 0-2 से पीछे थी। यहां से इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए एक घंटे 55 मिनट में मैच अपने नाम किया। स्टीफंस को हालांकि प्लिस्कोवा की चोट का भी फायदा मिला जिसकी वजह से चेकगणराज्य की खिलाड़ी संघर्ष करती नजर आ रही थीं।

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे और इशान किशन के शतकों ने दिलायी India-C को देवधर ट्रॉफी

डब्ल्यूटीए की वेबसाइट पर स्टीफंस के हवाले से लिखा है, “पहला गेम जीतने बाद मुझे समस्या हुई। मैं खुश थी। तो मैंने सोचा एक बार और कोशिश करती हूं, मैं एक गेम जीत सकती हूं, हो सकता है मैं दो गेम फिर तीन जीत सकती हूं और फिर इसके बाद मैं गेंद को अच्छे से मारने लगी।”

यह भी पढ़ें: प्रो-कबड्डी लीग-6 : रोमांचक मैच में मुंबा ने पटना को दी मात

उन्होंने कहा, “मुझे आज अपने संघर्ष पर गर्व है।”

सीजन के आखिरी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में स्टीफंस का सामना स्वितोलिना से होगा जिन्होंने नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस को शनिवार को ही 7-5, 6-7 (5-7), 6-4 से मात दी।

LIVE TV