प्रो-कबड्डी लीग-6 : रोमांचक मैच में मुंबा ने पटना को दी मात
पटना। पहले हाफ में स्कोर 14-14 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के रोमांचक मैच में शनिवार को मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को 40-39 से हरा दिया। मुंबा की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है। टीम के सात मैचों में अब 29 अंक हैं और वह जोन-ए में तालिका में दूसरे नंबर पर है।
मेजबान पटना की छह मैचों में यह तीसरी हार है। पटना के छह मैचों से अब 17 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
इस जीत की मदद से मुंबा ने पटना के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 5-7 का कर लिया। दोनों के बीच अब तक एक मुकाबला टाई रहा है।
यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबा ने पहले अंक लेने की शुरुआत की, लेकिन पहले पांच मिनट तक दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला और वे 5-5 से बराबरी पर थे।
यह भी पढ़ें: रोनाल्डो, मेसी के बिना भारत में चमक खो बैठेगा ‘El Clasico’
इसके बाद मुंबा ने 6-5 की बढ़त लेते जिसे 10 मिनट तक 8-5 तक पहुंचा दिया। मैच के 13वें मिनट तक मुंबा की टीम 10-7 से आगे थी ।
मेजबान पटना ने डूबकी किंग प्रदीप नरवाल के एक अंक की मदद से स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया। मुंबा के एक अंक लेने के बाद पटना ने भी एक अंक लेकर 11-11 की बराबरी हासिल की और इसके बाद 14-12 की बढ़त ले ली।
यह भी पढ़ें: विराट का शतक भी नहीं दिला पाया भारत को जीत, वेस्टइंडीज ने बराबर की सीरीज
पहले हाफ के आखिर मिनटों में मुंबा ने भी 14-14 की बराबरी कर ली। दूसरे हाफ में मुंबा ने लगातार दो अंक बटोरते हुए 16-14 से आगे हो गई, लेकिन पटना ने पहले तो 16-16 की हासिल की और फिर तीन लागातर अंक लेकर 19-16 से आगे हो गई।
पटना ने इस बढ़त को 21-18 तक पहुंचा दिया। दूसरे हाफ के छठे मिनट में उसने मुंबा को ऑलआउट करके चार अंक हासिल किए और 25-18 की अहम बढ़त कायम कर ली ।
दूसरे हाफ के नौवें मिनट में कप्तान प्रदीप ने दो अंक लेकर पटना की इस बढ़त को 27-20 तक पहुंचा दिया, हालांकि मुंबा ने एक समय अच्छी वापसी की और स्कोर को 28-30 से नजदीक कर दिया ।
मुंबा ने इसके बाद 32-33 का स्कोर कर दिया तो वहीं, पटना ने 36-32 का स्कोर मैच में अंतर पैदा कर दिया ।
मैच के आखिरी के पांच मिनटों में मुंबा ने दोबारा मैच पलटा और 38-38 से बराबरी हासिल की। आखिरी के एक मिनट दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा, जहां मुंबा ने अहम अंक लेकर 40-39 से मैच जीत लिया।